कार्य में लापरवाही पर डाइट के सहायक शिक्षक एवं लिपिक निलंबित

भिण्ड, 25 नवम्बर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस कार्य में लापरवाही बरतने पर डाईट के सहायक शिक्षक कनिष्ठ व्याख्याता दिनेश सिंह भदौरिया एवं सहायक ग्रेड-दो देवेन्द्र शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर मुख्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी विकास खण्ड रौन नियत किया है।
कलेक्टर ने आदेश में कहा है कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल मप्र भोपाल द्वारा वर्ष 2021 की आयोजित डीएलएड प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के परीक्षा के छात्राध्यापाकों के आंतरिक परीक्षा के मूल्यांकन के अंक ऑनलाइन प्रविष्टि कर 16 से 26 अगस्त 2021 तक मण्डल को प्रेषित किए जाने थे जो दिनेश सिंह भदौरिया, सहायक शिक्षक (कनिष्ट व्याख्याता) एवं सहायक ग्रेड-दो देवेन्द्र शर्मा डाइट भिण्ड द्वारा प्रेषित नहीं किए गए। उक्त कार्य हेतु निर्देश के बावजूद भी पुन: आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा के अंक नहीं भेजे गए, साथ ही उनके द्वारा आंतरिक परीक्षा मूल्यांकन के अंक भेजने की 25 सितंबर अंकित की गई जो गलत एवं भ्रामक होने के साथ त्रुटिपूर्ण थी। आपके द्वारा नियत समय-सीमा में ऑनलाइन अंकों की प्रविष्टि नहीं गई एवं सॉफ्ट एवं हार्डकॉपी मण्डल की ओर प्रेषित नहीं की गई, जो आपकी गंभीर लापरवाही को परिलक्षित करता है जिसके कारण संस्था डाइट भिण्ड में अध्ययरनरत 153 छात्राध्यापकों का परीक्षा परिणाम मण्डल द्वारा अनुत्तीर्ण घोषित किया गया। आपने छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जिससे छात्राध्यापकों को मानसिक पीड़ा एवं समाज में छवि धूमिल हुई।
जिला शिक्षा अधिकारी जिला भिण्ड द्वारा आपको कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए। आपका उक्त कृत्य शासनादेशों की अवहेलना एवं पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही को प्रदर्शित करता है। आपका उक्त कृत्य प्रथम दृष्टया दोष सिद्ध करता है। अतएव दिनेश सिंह भदौरिया, सहायक शिक्षक (कनिष्ठ व्याख्याता) एवं सहायक ग्रेड-दो देवेन्द्र शर्मा डाइट भिण्ड को मप्र सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम-1966 के नियम 9(1)बी के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में संबंधित का मुख्यालय कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, विकास खण्ड रौन रहेगा।