जनपद पंचायत के सीईओ एवं सहायक यंत्रियों को कारण बताओ नोटिस

सीएम हैल्पलाईन की शिकायतों के निराकरण में नहीं ली रुचि

भिण्ड, 25 नवम्बर। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड जेके जैन ने सीएम हैल्पलाईन अंतर्गत माह अक्टूबर की कम प्रगति पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लहार, रौन, मेहगांव, गोहद एवं सहायक यंत्री जनपद पंचायत लहार, भिण्ड, अटेर, मेहगांव, गोहद एवं रौन को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिवस में जवाब मांगा है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड जेके जैन ने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लहार, रौन, मेहगांव, गोहद एवं सहायक यंत्री जनपद पंचायत लहार, भिण्ड, अटेर, मेहगांव, गोहद एवं रौन को नोटिस जारी कर कहा है कि आप लोगों का सीएम हैल्पलाईन अंतर्गत माह सितंबर की कम ग्रेडिंग एवं 40 प्रतिशत से कम संतुष्टि वैटेज होने के कारण सात दिवस का वेतन काटा गया था। इसके साथ ही माह अक्टूबर की ग्रेडिंग में प्रगति लाने एवं 40 प्रतिशत संतुष्टि वैटेज अर्जित किए जाने हेतु निर्देश दिए गए थे। किन्तु 20 नवंबर को शासन से जारी सीएम हैल्पलाईन में रेंकिग में जिला भिण्ड अंतिम पायदान पर रहा। प्रदत्त लक्ष्य 40 प्रतिशत संतुष्टि वैटेज के विरुद्ध मात्र 33 प्रतिशत प्राप्त हुआ है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड ने कहा कि लगातार समीक्षा बैठकों, प्रति दिवस प्रगति सीट शेयर करने एवं समक्ष में निर्देश दिए जाने के पश्चात भी आपके द्वारा वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशों का पालन नहीं किया गया है। स्पष्ट करें कि क्यों न आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु प्रस्ताव शासन की ओर प्रेषित किया जाए। सात दिवस की समय सीमा में कम प्रगति का कारण स्पष्ट करें साथ ही यह भी स्पष्ट करें कि 40 प्रतिशत संतुष्टि वैटेज अर्जित नहीं करने में कौन अधिकारी/ कर्मचारी जिम्मेदार है। आपके द्वारा समीक्षा में संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई संपादित की गई। आज तक माह नवंबर की प्राप्त शिकायतों में आवेदक से स्वयं बात करते हुए सतुष्टिपूर्वक निराकरण 30 नवंबर तक करवाना सुनिश्चित करें।