आज मनाया जाएगा संविधान दिवस

भिण्ड, 25 नवम्बर। भारत सरकार संसदीय कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाएगा। राष्ट्रपति संसद भवन में सुबह 11 बजे संविधान दिवस के कार्यक्रम में नेतृत्व करेंगे। इस कार्यक्रम का दूरदर्शन, संसद टीवी एवं अन्य चौनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। सभी कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं के अधिकारी, कर्मचारी, छात्र आदि अपने कार्यालयों एवं संस्थाओं में इस कार्यक्रम के सीधे प्रसारण में शामिल हो सकते है एवं राष्ट्रपति के साथ संविधान की उद्देशिका का वाचन करेगें। कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए शासन के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

बलीशाह दरगाह मौ पर उर्स में कब्बाली प्रोग्राम 29 को

मौ। नगर के नया बस स्टैण्ड स्थित बलीशाह दरगाह पर आयोजित तीन दिवसीय उर्स मुबारक कार्यक्रम में 28-29 नवंबर को प्रसिद्ध कब्बाल गायक सरफराज चिस्ती ब्रदर्श सूफियाना कब्बाल उत्तर प्रदेश, इमरान ताज आगरा, इरशाद अली नुशरत अली साबरी नागपुर की कब्बाली होंगी। दरगाह प्रबंध कमेटी मौ के अध्यक्ष बसीर खां, संचालक बाबू खां सहित कमेटी के सभी सदस्यों की ओर से उक्त कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा कब्बाली प्रेमियों से सम्मलित होने की अपील की गई है।