रीवा, 25 अक्टूबर। उपपुलिस महानिरीक्षक रीवा रेंज हेमंत सिंह चौहान ने पुलिस कंट्रोल रूम रीवा में गत दिवस पुलिस अधीक्षक रीवा शैलेन्द्र सिंह चौहान की उपस्थिति मे जिले के अनुविभागीय अधिकरियों एवं थाना प्रभारियों की बैठक ली। बैठक में लंबित अपराध, लंबित मर्ग निकाल के संबंध में निर्देश दिए एवं सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निकाल किए जाने को कहा गया। जिले में कानून व्यवस्था में कसावट लाने हेतु गुण्डा एवं निगरानी बदमाशों पर नजर रखने एवं अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
जिले में अवैध नशीली कफ सीरप व अवैध शराब व मादक पदार्थों के विक्रय/ परिवहन करनें वाले अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निदेर्शित किया। उप पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक रीवा ने जिले में यातायत अभियान की कड़ी में दो पहिया वाहन चालाक एवं वाहन में पीछे बैठने वाले व्यक्तियों को हेलमेट लागना अनिवार्य है, जिसके लिए आम जन को जागरूक करने के निर्देश दिए गए लोगो को हेलमेट का उपयोग करने के लिए प्रेरित करने को कहा गया। 6 नवंबर के उपरान्त दो पहिया वाहन चालक एवं उसके पीछे बैठी सवारी दोनों को हेलमेट लगाना अनिवार्य होगा, ऐसा न करने पर चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही उपपुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक रीवा ने बैठक में निर्देशित किया कि पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी दो पहिया वाहन चलाते समय एवं पीछे बैठने पर हेलमेट का उपयोग करें, ऐसा न करने वाले पुलिस कर्मचारियों पर चालानी एवं विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए।







