– केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का किया दर्शन
केवड़िया/अहमदाबाद, 24 अक्टूबर। केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज गुजरात के केवड़िया में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा किया और भारत के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को नमन किया। उन्होंने कहा कि यह प्रतिमा केवल भारत के पहले गृहमंत्री की स्मृति नहीं, बल्कि उस एकता, अखण्डता और राष्ट्रनिर्माण के संकल्प का प्रतीक है, जिसने स्वतंत्र भारत की नींव को सुदृढ़ बनाया।
सिंधिया ने कहा कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी सोच और भारत की सांस्कृतिक शक्ति में उनके अटूट विश्वास का परिणाम है। यह प्रतिमा हमें स्मरण कराती है कि भारत की असली शक्ति उसके विविधता में निहित एकता में है। सरदार पटेल ने जिस भारत को एक सूत्र में पिरोया, आज वही भारत आत्मनिर्भरता और विकास के मार्ग पर दृढ़ता से अग्रसर है।
विकसित भारत की यात्रा में सरदार पटेल के आदर्श ही मार्गदर्शक
सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत-2047 का संकल्प, सरदार पटेल के एक भारत, श्रेष्ठ भारत के स्वप्न का विस्तार है। आज भारत डिजिटल परिवर्तन, आत्मनिर्भरता और नवाचार की दिशा में जिस तेजी से आगे बढ़ रहा है, उसकी जड़ें उसी एकता और राष्ट्रभाव में हैं जो सरदार पटेल ने हमें दी।







