भिण्ड, 23 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने आमजन से अपील की है कि कोई भी ऐसे भ्रामक सूचना या अफवाह फैलाने वाले मैसेज (संदेश), पोस्ट, आडियो, वीडियो जो सांप्रदायिकता को बढ़ाते हो, भड़काऊ अथवा उत्तेजनापूर्ण हो, समाज के वर्गों के बीच भेद पैदा करता हो। सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम आदि पर साझा अथवा अग्रेषित न करें। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर गैर-सत्यापित पोस्टों/ खबरों को साझा अथवा अग्रेषित न करें।
उन्होंने बताया कि भिण्ड सायबर सेल द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। ऐसे मैसेज साझा करने वालों के विरुद्ध भारतीय नागरिक संहिता की विभिन्न धाराओं जैसे 196, 197, 298 आदि तथा आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया का प्रयोग जिम्मेदारी के साथ करें।