– गल्ला मण्डी प्रांगण मेहगांव में कार्यक्रम शनिवार को
भिण्ड, 26 सितम्बर। ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान तहत स्मृति नमो वन पार्क में 501 पौधे लगाए जाएंगे। नगर परिषद मेहगांव सीएमओ महेश पुरोहित ने बताया कि 27 सितंबर शनिवार को नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग मंत्री राकेश शुक्ला अपने पिता स्व. शिवकुमार शुक्ला की स्मृति में गल्ला मण्डी प्रांगण मेहगांव में अमृत हरित महाअभियान के तहत 501 पौधों का रोपण स्मृति नमो वन पार्क कार्यक्रम के तहत करेंगे। स्व. शिवकुमार शुक्ला जनसंघ के समय से संगठन में कार्यरत रहते हुए आपातकाल में 19 माह जेल में निरुद्ध रहे। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में कार्य करते हुए ग्वालियर जिले के संघ चालक का दायित्व का निर्वहन किया। स्व. शुक्ला जिले के कद्दावर नेताओं में शुमार थे।