भिण्ड, 26 सितम्बर। दिगंबर जैन समाज प्रबंध कार्यकारिणी समिति गोहद का चुनाव गत दिवस संपन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष पद हेतु पारस सिघई, मंत्री पद हेतु देवेन्द्र जैन, उपाध्यक्ष हेतु अरविन्द पाण्डे, कोठारी पद हेतु अशोक पाण्डे, कोषाध्यक्ष पद हेतु राजकुमार जैन को सर्वसम्मति से सर्व जैन समाज द्वारा मनोनीत किया गया है।
गहोई वैश्य समाज का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को
गहोई वैश्य सभा भिण्ड के नवनिर्वाचित पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह एवं विदाई समारोह 27 सितंबर शनिवार को दोपहर 12 बजे राष्ट्र कवि मैथिलीशरण गुप्त गहोई सामुदायिक भवन शिवाजी नगर महावीर गंज भिण्ड में आयोजित होगा। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में चंबल क्षेत्रीय सभा ग्वालियर के संभागीय अध्यक्ष प्रेमनारायण खंताल, विशिष्ट अतिथि के रूप में संयुक्त कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर अंकुर-रवि गुप्ता एवं गहोई वैश्य सभा भिण्ड के पूर्व अध्यक्ष मुन्नालाल चपरा उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नवनिर्वाचित अध्यक्ष शैलेन्द्र बिलैया करेंगे। सभा के संरक्षक संतोष लहारिया, संयोजक नरेन्द्र हूंका, अध्यक्ष शैलेन्द्र बिलैया, उपाध्यक्ष प्रमोद कनकने, सचिव अमन रावत, कोषाध्यक्ष विवेक नौगरैया, सहसचिव महेश तरसोलिया, अंकेक्षक अतुल नौगरैया एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने की अपील की है।