भिण्ड, 25 सितम्बर। विधायक जनसंपर्क कार्यालय पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गोहद के अध्यक्ष आशीष गुर्जर द्वारा बैठक आयोजित की गई। जिसमें आगामी रणनीति एवं वोट चोरी के खिलाफ अभियान तथा नए बीएलए की नियुक्ति को लेकर विचार विमर्श किया गया। तत्पश्चात गोहद की जन समस्याओं को लेकर एसडीएम गोहद को ज्ञापन दिया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामशेष बघेल, गोहद विधायक केशव देसाई, मुन्नालाल भटेले, भगवती शर्मा, मोहन सिकरवार, जागेन्द्र तोमर, नगर पालिका अध्यक्ष मंजू जगदीश माहौर, साबू खान, बृजेन्द्र यादव, गणेशराम शर्मा राहुल शर्मा, केदार कौशल, मेहताब सिंग प्रदीप त्रिवेदीय, बीपी सिंह, इन्द्र सिंह खन्ना, डीपी खन्ना, लालबहादुर जादौन, अवध किशोर, बंटी गुर्जर, रमजानी खान, कैलाश माहौर, सिकंदर सिंग, करु, दिनेश शर्मा, सतीश गुर्जर, प्रदीप नागर, गोपाल पचौरी, कैलाश जाटव, कुलदीप गुर्जर, अवधेश शुक्ला, सोनू भटनागर, गौरव कोहली, बबलू बरैया, उमाशंकर शर्मा, दिवाकर पण्डा एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।