भिण्ड, 25 सितम्बर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार निर्वाचन संबंधी समस्त कार्यों को संपादित करने हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री व संगठन प्रभारी डॉ. संजय कामले द्वारा जिला निर्वाचन कार्यालय में कांग्रेस प्रतिनिधि के रूप में इरशाद अहमद को पुन: प्रभारी नियुक्त किया गया है।
अहमद ने पुन: जिम्मेदारी सौंपे जाने पर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का आभार व्यक्त कर कहा कि वह अपने जिले में जिला निर्वाचन कार्यालय के समक्ष अपनी बात को तथ्यात्मक तरीके से प्रस्तुत कर जिले में चुनाव मतदाता सूची, ईवीएम से संबंधित कार्य एवं बैठकों में शामिल होकर इससे संबंधित कार्यों का संपादन कर जिला व प्रदेश कमेटी को जानकारी देते रहेंगे। अहमद की पुन: नियुक्ति पर वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं मित्रों ने बधाई दी हैं।