भिण्ड, 25 सितम्बर। दबोह नगर के मुख्य बाजाार में खुलेआम मांस और अण्डे की दुकानें संचालित हो रही हैं। जिससे आमजन को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। बीते माह पूर्व स्थानीय नागरिकों व विश्व हिन्दू परिषद ने इन दुकानों पर आपत्ति जताते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की थी।
जिसके बाद शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए लहार एसडीएम विजय यादव ने नगर परिषद अधिकारी को निर्देश जारी किए थे कि जल्द से जल्द सभी मांस एवं अंडे की दुकान संचालन में निर्धारित नियमों का पालन कराया जाए। जिस पर सार्वजनिक स्थलों पर अनुचित ढंग से दुकानें न लगाने की चेतावनी भी दी गई थी। साथ ही बचे ही मटेरियल को रात को सड़कों पर फेंकने पर भी नगरवासियों ने आपत्ति जताई थी। एसडीएम ने साफ कहा है कि नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का मानना है कि खुले में मांस व अंडे की बिक्री से न केवल स्वच्छता प्रभावित होती है, बल्कि बाजार की छवि पर भी नकारात्मक असर पड़ता है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई है कि जल्द ही बाज़ार की स्थिति सुधरेगी और दुकानदार निर्धारित स्थानों पर ही संचालित होंगी।