जिला अभिभाषक संघ के चुनाव हेतु भारद्वाज निर्वाचन अधिकारी नियुक्त

भिण्ड, 22 सितम्बर। सोमवार को जिला अधिवक्ता संघ भिण्ड के चुनाव की घोषणा कर दी गई है। पूर्व अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ भिण्ड रामकिशोर भारद्वाज एडवोकेट को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिला अधिवक्ता संघ भिण्ड की वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल पूरा होने से संघ के अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई। जिसमें जिला अधिवक्ता संघ भिण्ड के पूर्व अध्यक्ष रामकिशोर भारद्वाज को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह जानकारी अधिवक्ता संघ के जिला सचिव एडवोकेट हिमांशु शर्मा ने दी।

बिजली विभाग मौ ने चलाया चेकिंग अभियान

मौ। मप्र विद्युत वितरण कंपनी मध्य क्षेत्र की मौ डीसी के प्रभारी सहायक यंत्री आरएस गौर ने अधीनस्थ अमले के साथ मौ नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वालों पर विद्युत अधिनियम के तहत दर्जन भर से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई की। साथ ही उपभोक्ताओं को हिदायत भी दी है कि वे नियमानुसार कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपयोग करें। बकायादार परेशानी से बचने के लिए बकाया राशि का भुगतान भी करें।