– व्यापारी स्टॉक छुपाकर महंगे दामों पर बेच रहे थे खाद
भिण्ड, 22 सितम्बर। खाद वितरण में गड़बड़ी की सूचना पर एसडीएम गोहद ने सख्त कदम उठाते हुए मौ और गोहद कस्बे में दो बड़े गोदामों पर छापामार कार्रवाई की। जांच में काला बाजारी और अवैध स्टॉकिंग के पुख्ता सबूत मिलने पर गोदामों को तत्काल सील कर दिया गया। इससे स्पष्ट हो गया कि किसान जो शिकायतें कर रहे थे वे बिलकुल सच सावित हुईं
रविवार की शाम गोहद एसडीएम राजन बी. नाडिया ने टीम के साथ अचानक छापा मारकर खाद वितरण व्यवस्था की सच्चाई उजागर कर दी। गुरूकृपा गोदाम और शिवम ट्रेडर्स पर की गई कार्रवाई में सामने आया कि यहां तय सीमा से कहीं अधिक खाद का स्टॉक छुपाकर रखा गया था, जबकि मशीनों में उसका कोई रिकार्ड नहीं था। इतना ही नहीं, किसानों को ऊंचे दामों पर खाद बेचे जाने की शिकायत भी सही पाई गई। प्रशासनिक टीम ने मौके पर ही दोनों गोदाम सील कर दिए और स्टॉक के सैंपल जांच के लिए भेज दिए।
किसानों ने शिकायत की थी कि लंबे समय से क्षेत्र में खाद की कृत्रिम किल्लत पैदा कर ऊंचे दामों पर बिक्री की जा रही थी। किसान मजबूरी में महंगी दरों पर खाद खरीदने को विवश थे। प्रशासन की कार्रवाई ने इस खेल को उजागर कर दिया है, लेकिन सवाल यह भी उठ रहा है कि ऐसी गड़बड़ी कब से और किनकी मिली भगत से चल रही थी। एसडीएम नाडिया ने साफ शब्दों में कहा कि किसानों को समय पर और उचित दर पर खाद मिलना चाहिए। जो व्यापारी कालाबाजारी में शामिल पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। पूरे डिवीजन में औचक निरीक्षण जारी रहेंगे।