रविन्द्र बौहरे ✍️
ग्वालियर, 24 सितम्बर। अष्टावक्र जयंती समारोह नदीगेट सरस्वती शिशु मन्दिर ग्वालियर में दिव्यांग सेवा समिति (सक्षम) समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल ग्वालियर द्वारा हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. मनीष खेमरिया मध्य भारत प्रान्त के अध्यक्ष, स्वामी कृष्णा अम्रतानंदजी महाराज, सुरेश श्रीवास्तव, ग्वालियर से सक्षम के अध्यक्ष डॉ. सुनील बुचके देवेश थापक, नरेन्द्र दांतरे, रविन्द्र बोहरे, अमित शर्मा, गोविन्द पाल, मनोज पाण्डेय, हरीशचंद्र जयसवाल, मुकंद यादव और सक्षम संस्था के सभी सदस्य साथी उपस्थित रहे।