भिण्ड, 21 सितम्बर। शहर के वीरेन्द्र नगर स्थित श्रीश्री ज्ञान मन्दिर में मानव जीवन में हिन्दी की उपयोगिता विषय पर काव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता राजेन्द्र सिंह भमड़ी ने की, मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व पार्षद सुरेन्द्र सिंह भदौरिया उपस्थित रहे।
चंबल गौरव से सम्मानित कवि अंजुम मनोहर, हास्य विधा के धनी एवं भदावरी बोली में अपनी रचनाओं का सृजन करने वाले प्रदीप बाजपेई युवराज, डॉ. शशिबाला राजपूत श्रृंगार विधा की कवियित्री ने अपने सरल शब्दों में गूढ़ विषयों को बच्चों के समक्ष प्रस्तुत किया। इस अवसर पर भाविप भिण्ड के सचिव राजमणि शर्मा, जन अभियान परिषद मेहगांव के विकास खण्ड समन्वयक जयप्रकाश शर्मा, शैल रॉयल गार्डन के संचालक अमित मिश्रा समेत समस्त विद्यालय परिवार और अभिभावक उपस्थित रहे।