-शिविर में 128 मरीज हुए लाभान्वित
भिण्ड, 21 सितम्बर। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत सामाजिक दायित्व के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए भारत विकास परिषद शाखा भिण्ड एवं डॉ. श्याम बिहारी शर्मा सेवा परिषद ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में जिला चिकित्सालय के सहयोग से शहर के गांधी मार्केट पर एकत्रित मजदूरों एवं आमजन के स्वास्थ्य हेतु डायबिटीज, ब्लड प्रेशर एवं हीमोग्लोबिन के प्रति जागरूक करने के लिए नि:शुल्क शुगर, हीमोग्लोबिन और बीपी जांच शिविर आयोजित किया गया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रकल्प के संयोजक डॉ. डीके शर्मा ने कहा कि आज कुछ ऐसे ही सामाजिक कार्यों के माध्यम से समाज की सेवा कर रहे हैं। नर सेवा ही नारायण सेवा है जिसे हर मानव को अपनाना होगा, जिससे मानव जीवन सार्थक हो जाता है, डायबिटीज विश्व की एक बड़ी समस्या है, जो बड़ी तेजी से भारत में भी अपनी जड़ें फैला रही है। इससे प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में सभी उम्र वर्ग और युवा पीड़ित हो रहे हैं, शरीर का कोई ऐसा अंग नहीं है, जिसे डायबिटीज नुकसान नहीं पहुंचाती हो। उन्होंने कहा कि हाई बीपी की समस्या अनेक बीमारियों का भी कारण बनता है। शिविर में 128 लोगों की शुगर, हिमोग्लोबिन और बीपी जांच कर सलाह दी गई। शिविर में डॉ. दलबीर राजौरिया, एएनएम सीमा कुशवाह, शाखा सचिव राजमणि शर्मा, कोषाध्यक्ष रेखा भदौरिया, मधुकांता चौहान, जयदीप सिंह राजावत, व्योम भारद्वाज, विनोद दूरवार सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे।