अखिल विश्व सनातन संघ के पदाधिकारियों ने की कलेक्टर से भेंट

भिण्ड, 21 सितम्बर। अखिल विश्व सत्य सनातन संघ के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष उदित भदौरिया ने भिण्ड जिले के पदाधिकारी के साथ कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव से सौजन्य भेंट एवं सनातन साथियों के प्रत्येक सनातनी कार्य में सहयोग करने की आकांक्षा के साथ मुलाकात की। कलेक्टर ने कहा कि सनातन का मैं समर्थन करता हूं जो गैर राजनीतिक है। इस अवसर पर अखिल विश्व सत्य सनातन संघ भिण्ड के जिला संयोजक आनंद द्विवेदी तथा प्रदेश सचिव अशोक सिंह कुशवाहा, जिला सह सचिव अरविन्द पाठक उपस्थित रहे।