क्षमता बढ़ानी चाहिए, कम नहीं होना चाहिए : तोमर

भिण्ड, 21 सितम्बर। मौ क्षेत्र में शांति नाथ दिगंबर जैन मन्दिर में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। मौ नगर में भगवान विश्वकर्मा की जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को नगर में जुलूस निकाला गया। तत्पश्चात कक्षा 10 एवं कक्षा 12 में सर्वाधिक नंबर लाने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे देवेन्द्र प्रताप रामू तोमर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गुलामी के दौर से गुजर रहे थे। लेकिन अमर शहीदों एवं स्वतंत्रता सैनानियो ने अपने प्राणों को न्यौछावर कर देश को आजाद कराया, लेकिन कांग्रेस ने देश को टुकड़ों में बांटा गया। जब भाजपा सरकार बनी तब लगा कि भारत कुछ नया कर सकता है भारत की चिंता किसी ने की तो भारत माता के सपूतों ने की। मैं गर्व से कह सकता हूं कि प्रधानमंत्री ने सबको विकास को साथ लेकर चलने का प्रयास किया है और उसी का एक परिणाम है।
कांग्रेस के प्रधानमंत्री राजीव गांधी कहते थे कि एक रुपया भेजते हैं तो 25 पैसा मिलता है। लेकिन मोदी ने जब किसान सम्मान निधि का पैसा भेजा वह सीधा खातों में पहुंच रहा है। युवा नेता प्रशांत आर्य ने कहा कि सामुदायिक भवन हेतु मांग की जा रही थी उसके लिए 10 लाख रुपए की राशि किसी मंत्री विधायक सांसद से दिलवाई जाएगी। जो छात्र शिक्षा से बंचित हैं। समाज सेवी संस्थाएं एवं परिजन सभी बच्चों को पढ़ा-लिखाकर साक्षर बनाए। क्योंकि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पीता है वह दहाड़ता है। कार्यक्रम के दौरान देवेन्द्र प्रताप तोमर रामू भैया, प्रशांत आर्य मौजूद रहे।