मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता मूल्यांकन नवसाक्षर परीक्षा संपन्न

भिण्ड, 21 सितम्बर। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल एवं कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार और जिला परियोजना समन्वयक एवं संयुक्त कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल व जिला सह समन्वयक विवेक शर्मा (साक्षरता) के मार्गदर्शन में गत दिवस विकास खण्ड लहार के अंतर्गत नवसाक्षर संख्यात्मकता मूल्यांकन नवसाक्षर परीक्षा का आयोजन निर्धारित 195 सामाजिक चेतना केन्द्रों पर किया गया। जिसमें जिले से प्राप्त लक्ष्य 6125 के विरुद्ध 4980 नवसाक्षरों ने परीक्षा में भाग लिया और 1145 असाक्षर अनुपस्थित रहे। कुल नवसाक्षर उपस्थिति 81.30 फीसदी रही। विकास खण्ड लहार के अंतर्गत मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता मूल्यांकन परीक्षा का अवलोकन खण्ड स्त्रोत समन्वयक लहार अजय कुमार झा, ब्लॉक सह समन्वयक जानकी नंदन समाधिया, बीएसी उमाशंकर त्रिपाठी और निर्धारित निरीक्षण दल बीएसी ने किया।
बीआरसी लहार अजय झा और ब्लॉक सह समन्वयक जानकी समाधिया ने शामावि क्र.3, शामावि पीएम शामावि क्र.2 लहार, शा. कन्या मावि लहार सहित अन्य सामाजिक चेतना केन्द्रों का अवलोकन किया। जिसमे नवसाक्षर महिला-पुरुषों की उपस्थिति में नवसाक्षर परीक्षा संचालित पाई गई। बीआरसी और ब्लॉक सह समन्वयक लहार ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशों के पालन में नवसाक्षर संख्यात्मकता मूल्यांकन परीक्षा सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई।