भिण्ड, 21 सितम्बर। शासकीय महाविद्यालय लहार में मप्र उच्च शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय बैडमिंटन महिला-पुरुष वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें लहार की छात्राओं ने विजेता एवं छात्रों ने उपविजेता के खिताब पर अपना कब्जा जमाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अखिलेश शर्मा एवं शिव सिंह यादव थाना प्रभारी लहार, पल्लवी पाराशर आईटीआई महाविद्यालय लहार उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अंगद सिंह दोहरे ने की। प्रतियोगिता के कोऑर्डिनेटर एवं संगठन सचिव डॉ. मैथिली शरण त्रिपाठी (स्पोर्ट्स ऑफिसर) शासकीय महाविद्यालय लहार थे।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि अखिलेश शर्मा विधायक प्रतिनिधि लहार, शिवसिंह यादव थाना प्रभारी लहार, डॉ. अंगद सिंह दोहरे प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय लहार, पल्लवी पाराशर आईटीआई महाविद्यालय लहार ने सभी खिलाड़ियों का परिचय लेकर शुरुआत की। लहार महिला टीम से प्रियंका राजावत, रागिनी परिहार, नगीना शाक्य, सोनली शाक्य, मिनी व पुरुष वर्ग से अनुज सेंगर, सनी, रवि कुशवाह, अनुराग, शशांक भदौरिया एवं टेक्निकल कमेटी डॉ. संजय कुमार घई, डॉ. मैथिली शरण त्रिपाठी, डॉ. शैलेन्द्र सिंह राठौड़ चिकित्सा अधिकारी लहार, चिकित्सा व्यवस्था के लिए उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शिवांशु भदौरिया ने किया।