भिण्ड, 21 सितम्बर। जिले के फूफ थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम चिलोंगा निवासी एक युवक दुर्घटना में घायल हो गया, उसकी उपचार के दौरान ग्वालियर के अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार योगेश सिंह पुत्र गणेश सिंह सिसोदिया उम्र 27 साल निवासी ग्राम चिलोगा थाना सुरपुरा ने पुलिस को सूचना दी कि गत 13 सितंबर की शाम को उसके रिश्तेदार इन्द्रवीर सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह सिसोदिया उम्र 28 साल जौरीपुरा रोड पर कहीं जा रहा था, तभी किसी अज्ञात वाहन से उसे टक्कर मार दी, उसे गंभीर हालत में उपचार हेतु मिल्ट्री अस्पताल मुरार ग्वालियर में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसने अपना दम तोड़ दिया।