मिरगी का दौरा पड़ने से नवयुवती की मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 21 सितम्बर। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र.29 धर्मनगर कीरतपुरा में मिरगी का दौरा पड़ने से नवयुवती की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार राजभान सिंह राजावत निवासी वार्ड क्र.9 धर्मनगर कीरतपुरा रोड भिण्ड ने पुलिस को बताया कि शनिवार की शाम को उसकी पुत्री स्वेता राजावत घर के बाथरूम में नहा रही थी, इसी दौरान मिरगी का दौरा पड़ने से उसका सिर पानी से भरी बाल्टी में डूब गया जिससे दम घुटने से उसकी मौके पर मौत हो गई।