खाना बना रही महिला की करंट लगने से मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 21 सितम्बर। जिले के मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम खेरियातोर में खाना बना रही महिला के ऊपर बिजली का तार टूटकर गिरने से करंट लगने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रमाशंकर पुत्र श्रीनिवास शर्मा उम्र 38 साल निवासी ग्राम खैरियातोर ने पुलिस को सूचना दी कि शनिवार की शाम को उसकी पत्नी शीलम शर्मा उम्र 34 साल रसोई में खाना बना रही थी, तभी अचनाक से बिजली का तार टूटकर उसके हाथ पर गिरा और करंट लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।