शा. महाविद्यालय मौ में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

भिण्ड, 20 सितम्बर। शा. महाविद्यालय मौ में मप्र शासन सामान्य प्रशासन विभाग तथा उच्च शिक्षा विभाग भोपाल द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत विकसित भारत और स्वच्छता विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें में मुस्कान, संगम और रजनी प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहीं।
शा. महाविद्यालय मौ के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विकास कुमार ने कहा कि समाज सेवा मानव-जीवन का सर्वोपरि उद्देश्य है। शिक्षा से सेवा की योग्यता उत्पन्न होती है और आपमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण बढ़ता है। इससे आपको आत्मनिर्भरता और राष्ट्र सेवा का अवसर मिलता है। प्राचार्य डॉ. विक्रम सिंह दोहरे ने छात्र-छात्राओं को सहयोग की भावना विकसित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आप सभी छात्र-छात्राओं की इस अभियान में इसी प्रकार बढ़-चढ़कर सक्रिय सहभागिता आवश्यक है। इससे विद्यार्थियों में स्वच्छता, सेवाभावना एवं राष्ट्रनिर्माण के प्रति जागरूकता विकसित हो। महाविद्यालय प्राचार्य की अध्यक्षता में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विकास कुमार ने डॉ. पीयूष शर्मा, डॉ. अमित कुमार दुबे और डॉ. राघवेन्द्र सिंह दांगी समस्त स्टाफ मौजूद रहा।