गौ माता ही धर्म संस्कृति का साक्षात स्वरूप है : गोपाल सोनी

– गौमाता की सेवा ही मेरा एक मात्र ध्येय : डॉ. चौहान

भिण्ड, 20 सितम्बर। ज्योति गौ शाला मौ में गौ शाला उत्सव मनाया गया, जिसमें गौ माता पूजन एवं ‘एक पेड़ मां के नाम’ अंतर्गत पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर किसान गोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता विश्व हिन्दू परिषद मध्य भारत के सह प्रांत मंत्री गोपाल सोनी ने गौ माता के महत्व को बताया एवं जैविक खेती के लिए किसानों को आगे आने के लिण् कहा एवं भविष्य में आने वाले खतरों से सावधान करने के लिए कहा कि शद्ध देशी नस्ल की गौ माता ही आगे मानव जाति को बचा सकती है, क्योंकि आगे विश्व में परमाणु युद्ध होंगे और उसके दुष्परिणाम से जो रोग उत्पन्न होंगे, उन रोगों से गौ माता का गौमय, गौ मूत्र, दूध, घी, दही आदि पंच गव्य ही बचा सकता हैं।
अध्यक्षता ज्योति गौ शाला के संरक्षक डॉ. अवधेश प्रताप सिंह चौहान जिला पंचायत सदस्य ने की एवं अध्यक्षीय उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में प्रांत गौरक्षा प्रमुख शिशुपाल सिंह चौहान एवं बजरंगदल के विभाग संयोजक मनीष शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री सुरेन्द्र शुक्ला ने किया। सबसे पहले गौमाता पूजन एवं अतिथि परिचय व किसान गोष्ठी हुई, फिर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अंतर्गत पौधारोपण किया गया। आभार ज्योति गौशाला के संचालक मुलायम सिंह ने व्यक्त किया। गौशाला की समस्त संचालन समिति किसान एवं विश्व हिन्दू परिषद मौ की प्रखण्ड टोली से पवन राठौर निहाल सिंह, जनपद पंचायत सदस्य रामपाल सिंह गुर्जर, संजीव यादव आदि उपस्थित रहे।