शराबी बेटे ने पिता को बेरहमी से पीटा, इलाज के दौरान मौत

– पिता को अधमरा छोड कमरे में बंद कर भागा आरोपी

भिण्ड, 11 अगस्त। शहर के अटेर रोड पर स्थित बडे हनुमान मन्दिर के पास शराबी बेटे ने बीती रात बुजुर्ग अपने ही पिता की बेल्ट और डंडों से बेरहमी से मारपीट की थी। बुजुर्ग को आस पडोसी व रिश्तेदारों ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोमवार उपचार के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड दिया। घटना के बाद बेटा फरार है।
जानकारी के अनुसार अटेर रोड निवासी राहुल जैन ने नशे की हालत में अपने 76 वर्षीय बुजुर्ग हीरामन जैन निवासी बडे हनुमान मन्दिर के घर पहुंचा। रात में किसी बात को लेकर राहुल का अपने बुजुर्ग पिता हीरामन जैन से किसी बात को लेकर विवाद करने लगा। इसके बाद राहुल ने अपने बुजुर्ग पिता को कमरे में बंद कर बेल्ट और डंडों से जमकर पीटा। इस बात की सूचना पडोसियों ने हीरामन के रिश्तेदारों को दी, इसके बाद पडोसी व रिश्तेदारों ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बुजुर्ग की मारपीट किए जाने से उसके सिर, हाथ, पीठ और पैरों पर कई हमले किए जिससे हीरामन गंभीर घायल हो गए। घायल पिता ने पुलिस को बताया था कि बेटा राहुल लंबे समय से शराब का आदी है और घर में आए दिन विवाद करता रहता था।
इस संबंध में शहर कोतवाली थाना प्रभार निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह सेंगर ने बताया कि मारपीट से घायल बुजुर्ग की उपचार के दौरान मौत हो गई है। बेटे पर मारपीट की धारा की एफआईआर दर्ज की गई थी। घायल पिता की उपचार के बाद मौत हो गई है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर धाराएं बढाई जाएंगी।