भिण्ड, 11 अगस्त। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव शासन की महत्वाकांक्षी योजना जनसुनवाई अंतर्गत 12 अगस्त मंगलवार को सुबह 11 बजे से 11:30 बजे तक परिवहन कार्यालय भिण्ड में जनसुनवाई करेंगे। उसके पश्चात मेहगांव जनपद कार्यालय मीटिंग हॉल में जनसुनवाई करेंगे। इसी के साथ जिला स्तरीय जनसुनवाई कलेक्टर कार्यालय भिण्ड में सुबह 11 बजे आयोजित की जाएगी।
मौ में 12 अगस्त को रहेगी पांच घण्टे की विद्युत कटौती
मौ। मप्र विद्युत विभाग के सहायक यंत्री आरएस गौर ने बताया कि 12 अगस्त को विद्युत वितरण केन्द्र मौ से जुडे सभी फेडरों की विद्युत सप्लाई मेंटिनेंस कार्य किए जाने के कारण सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक विद्युत कटौती रहेगी।