भिण्ड, 11 अगस्त। जिले के मेहगांव कस्बे में एक राजस्व विभाग के कर्मचारी ने सोमवार को सुबह घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार जनों ने जब उन्हें फंदे पर झूलता देखा तो उपचार हेतु जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पीएम कराया।
जानकारी के अनुसार कस्बे के ग्वालियर रोड वार्ड क्र.चार के निवासी सुल्तान शर्मा उम्र 48 वर्ष राजस्व विभाग में क्लर्क के पद पर कार्यरत थे। बताया गया है कि छह जनवरी को उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ था, जिसके बाद से उनकी तबीयत लगातार खराब बनी हुई थी। इसी वजह से वे मानसिक तनाव में रहते थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवारजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।