ग्वालियर, 11 अगस्त। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर प्रवास के दौरान समाजसेवी एवं वरिष्ठजनों के निधन होने पर उनके निवास पर पहुंचकर दिवंगतों को पुष्पांजलि अर्पित की तथा परिवारजनों से शोक संवेदना व्यक्त की।
ग्वालियर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भाजपा अजा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हरीश मेवाफरोश की माताजी मुन्नीदेवी मेवाफरोश, राज्यसभा सांसद अशोक सिंह की माताजी अवध बाई एवं हिन्दू जागरण मंच के मध्य क्षेत्र संगठक मनीष उपाध्याय के पिताजी वरिष्ठ स्वयंसेवक कैलाश प्रसाद उपाध्याय के निधन पर उनके निवास पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की तथा शोक संवेदना व्यक्त की।