ग्वालियर, 11 अगस्त। प्रदेश के वरिष्ठ लेखक, पत्रकार और साहित्यकार राकेश अचल के नवीन कविता संग्रह ‘बेटे से बतरस’ का लोकार्पण सोमवार को आईटीएम के राममनोहर लोहिया सभागार में वरिष्ठ लेखक, पत्रकार और इन्दिरा गांधी कला केन्द्र दिल्ली के प्रमुख पद्म भूषण रामबहादुर राय और आईटीएम यूनिवर्सिटी के संस्थापक चेयरमेन रमाशंकर सिंह ने इमरजेंसी का सच परिसंवाद में किया।
बीएफसी पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित इस कविता संग्रह का मूल्य मात्र 174 रुपए है। पुस्तक का किंडल संस्करण मात्र 54 रुपए में उपलब्ध है। राय और रमाशंकर सिंह ने इस अवसर पर राकेश अचल को अपनी शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर नगर के प्रमुख गणमान्य नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि इसी माह राकेश अचल लेखों का संग्रह ‘समय की सनद’ भी विचार प्रकाशन से आया है। दोनों ही पुस्तकों का पाठकों से अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। बेटे से बतरस का किंडल संस्करण पाने के लिए लिंक-https://books.google.co.in/books/about?id=K-J1EQAAQBAJ&redir_esc=y पर क्लिक करें।