मुख्यमंत्री डॉ. यादव का ग्वालियर विमानतल पर हुआ आत्मीय स्वागत

ग्वालियर, 11 अगस्त। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को राजकीय विमान से ग्वालियर विमानतल पर पधारे। उनके साथ प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल भी साथ में आए।
विमानतल पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, नगर निगम सभापति मनोज तोमर, भाजपा जिलाध्यक्ष शहर जयप्रकाश राजौरिया व ग्रामीण अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह राजपूत एवं पूर्वमंत्री रामनिवास रावत सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव का आत्मीय स्वागत किया। इस मौके पर संभागीय आयुक्त मनोज खत्री, आईजी अरविंद सक्सेना, डीआईजी अमित सांघी, कलेक्टर रुचिका चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।