ग्वालियर में धूमधाम से मना रक्षाबंधन, भाइयों की कलाई पर राखी बांध बहनों ने लिया रक्षा का वचन

ग्वालियर, 09 अगस्त। ग्वालियर शनिवार को भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार बहुत की धूमधाम से मनाया गया है। बहनों ने पहले सुबह-सुबह सरमन की पूजा-अर्चना की फिर शुभ मुहूर्त में भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर भगवान से उनकी लंबी आयु की कामना की। साथ ही भाइयों ने भी बहनों को जिंदगीभर रक्षा का वचन दिया।
शनिवार को बाजारों और शहर की सडकों पर सुबह से ही त्योहार की रौनक नजर आ रही थी। बाजार में सबसे ज्यादा भीड मिठाइयों और राखी की दुकानों पर भीड रही है। किसी ने घर पर तो किसी सामाजिक संस्थाओं में पहुंचकर राखी बधाई है। ग्वालियर में रक्षाबंधन के त्योहार पर श्रावणी उपाकर्म का आयोजन किया गया। इसके तहत ब्राह्मण समाज के लोग पवित्र नदी-सरोवर में स्नान कर यज्ञोपवीत (जनेऊ) बदले।