शराब व्यवसायी के मुनीम से लूट के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

– 20 लाख 35 हजार नगदी, कार एवं मोटर साइकिल बरामद

ग्वालियर, 09 अगस्त। शहर के कोटेश्वर-चंदननगर रोड क्षेत्र में गत बुधवार को शराब व्यवसायी के मुनीम के साथ हुई लूट की घटना में शामिल तीन आरोपी व घटना के षडयंत्र में शामिल एक अन्य आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल व टोयोटा ग्लैंजा कार तथा लूटे गई रकम में से 20 लाख 35 हजार रुपए से अधिक भी जब्त किए गए हैं। इस सनसनीखेज घटना की मॉनिटरिंग लगातार पुलिस महानिदेशक मप्र एवं पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन द्वारा की जा रही थी। इस घटना को चुनौती के रूप में लेकर शीघ्र अतिशीघ्र खुलासा किए जाने के निर्देश थे। पुलिस टीमों का गठन कर एक विशेष ऑपरेशन स्विफ्ट 48 संचालित किया गया और 48 घण्टे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार करने का लक्ष्य सभी टीमों को दिए गए।
जानकारी के अनुसार थाना बहोडापुर के कोटेश्वर-चंदननगर रोड क्षेत्र में गत 6 अगस्त को शराब कारेबारी लक्ष्मण शिवहरे के मुनीम आशाराम कुशवाह के साथ बैंक में 29 लाख 50 हजार रुपए जमा कराने जाते समय हुई लूट की शिकायत में तीन अज्ञात बाइक सवार आरोपियों के विरुद्ध लूट का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। घटना की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए घटना स्थल का निरीक्षण आईजी ग्वालियर जोन अरविन्द सक्सेना एवं डीआईजी ग्वालियर रेंज अमित सांघी द्वारा भी किया गया। एसएसपी धर्मवीर सिंह द्वारा घटना की सुरागरसी हेतु लगभग आधा दर्जन पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीमों का नेतृत्व एएसपी ग्वालियर श्रीकृष्ण लालचंदानी द्वारा किया जा रहा था, इन टीमों को अलग-अलग दायित्व दिए गए, सीएसपी नागेन्द्र सिकरवार, कृष्णपाल सिंह, मनीष यादव, शेखर दुबे, थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र तोमर, निरीक्षक डॉ. संतोष यादव, अमित शर्मा, मिर्जा आसिफ बेग, उपनिरीक्षक महावीर सिंह, देवेन्द्र लोधी, शिवम राजावत, मनोज परमार, रमाकांत उपाध्याय, रजनी रघुवंशी, विश्वीर जाट एवं समस्त टीम इस विशेष अभियान में जुडी थी।
विशेष अभियान में सम्मिलित टीमों द्वारा तत्काल बाद मौके पर पहुंचकर बहोडापुर से मुरैना, बहोडापुर से मालनपुर, बहोडापुर से झांसी और ग्वालियर शहर के हजारों की संख्या में लगभग 300 से अधिक सीसीटीव्ही कैमरों के डाटा का एनालिसिस किया गया, सीसीटीव्ही के डेटा में घटना में प्रयुक्त मोटर साइकल क्र. एम.पी.06 एम.डब्ल्यू.6583 की जानकारी मिली। शहर के सभी थाना क्षेत्रों में लगाई गई सर्चिंग अभियान में पता लगा कि उक्त मोटर साइकिल जलालपुर पेट्रोल पम्प पर खडी है, पुलिस द्वारा मोटर साइकिल को कब्जे में लिया गया, नंबर प्लेट क्र. एम.पी.06 एम.डब्ल्यू.6583 की जांच की गई तो पता चला कि उक्त मोटर साइकिल की नंबर प्लेट किसी अन्य वाहन की पाई गई है, जो संदिग्ध होने से तस्दीक की जा रही है।
सीसीटीव्ही सर्विलेंस के आधार पर यह जानकारी मिली कि घटना में जो तीन व्यक्ति मोटरसाइकल से घटनास्थल पर देखे गए थे वे आरोपी मोटर साइकल से मुरैना की तरफ जाने वाली बस में फरार हुए हैं। पुलिस द्वारा तत्काल नाकाबंदी की गई, टेकरी के आसपास उनकी गतिविधियां संज्ञान में आई पुलिस की टीमों द्वारा रातभर उनकी घेराबंदी की गई। सीसीटीव्ही फुटेज से प्राप्त संदिग्धों का फोटो पुलिस द्वारा आसपास के जिलों में तथा मुखबिरों को प्रसारित करने पर स्पष्ट हुआ कि घटना स्थल पर जो व्यक्ति मोटर साइकिल चला रहा था वह व्यक्ति दीपक कुशवाह तथा बीच में बैठा व्यक्ति विकास गुर्जर उर्फ विकास विधूडी ग्राम करूआ थाना नूराबाद जिला मुरैना क्षेत्र का रहने वाला था तथा पीछे बैठा व्यक्ति विजय कंषाना उर्फ पपला ग्राम करूआ थाना नूराबाद एवं टेकरी पर मौजूद टोयोटा ग्लैंजा कार से आरोपियों को भगाकर ले जाने वाले की राहुल घुरैया पुत्र सुरेन्द्र उर्फ गप्पू निवासी लोहागढ थाना नूराबाद जिला मुरैना के रूप में शिनाख्त की गई। पुलिस द्वारा शराब व्यवसायी के यहां अलग-अलग समय में कार्य करने वाले कर्मचारियों के बारे में सघन जांच कराई गई तब जानकारी मिली कि शराब व्यवसायी के घर के पास रहने वाला शिवम कुशवाह युवक जिसने शराब की दुकान पर पहले काम किया था और संदिग्ध अचारण के कारण नौकरी से हटाया गया था, वह भी इस घटना में प्रमुख षडयंत्रकारी के रूप में शामिल है। पुलिस द्वारा उक्त आरोपी से पूछताछ करने पर उसने उक्त लूट की घटना का षड्यंत्र करने व आरोपीगणों के नाम, छिपने के संभावित स्थानों की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस द्वारा उक्त सूचना पर से टीमों को रवाना करके घटना में शामिल आरोपीगणों को पकडने के लिए दविश दी, जिसमें आरोपी दीपक कुशवाह, विजय गुर्जर (कंषाना) उर्फ पपला एवं राहुल घुरैया को टोयोटा ग्लैंजा कार सहित गिरफ्तार किया गया। आरोपीगणों द्वारा लूट के पैसे का आपस में बंटवारा होना बताया और अपने-अपने हिस्से की राशि अपने निवास स्थान ग्राम करुआ से बरामद कराई गई। उक्त लूट की घटना में शामिल अन्य आरोपीगणों की गिरफ्तार होना शेष है।
सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में क्राईम ब्रांच टीम से निरीक्षक धर्मेन्द्र कुशवाह, उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र शर्मा, हरेन्द्र राजपूत, रवि लोधी, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र तिवारी, राजीव शुक्ला, बेताल यादव, आरक्षक गौरव, अनुराग यादव, शिवा, बॉलिस्टर बघेल (डीएसबी मुरैना), सुमित भदौरिया, देवब्रत तोमर, गौरव परमार, बृजेन्द्र चौहान, पवन झा, रत्नेश राजावत, अरविन्द शर्मा, रंजीत गुर्जर, राजकुमार जाट, सोनू प्रजापति, आशीष शर्मा, कपिल पाठक, देवेश शर्मा, शिवकुमार शर्मा, विपिन सिकरवार, अजय राठौर, मनोज भारद्धाज, नवीन पाराशर, अन्य थानों की टीम में थाना ग्वालियर से उपनिरीक्षक संजय शर्मा, थाना महाराजपुरा से उपनिरीक्षक राजीव सोलंकी, थाना बहोडापुर से उपनिरीक्षक रामचन्द्र शर्मा, विवेक तोमर, प्रधान आरक्षक जसविन्दर सिंह, आरक्षक रणवीर यादव, आकाश यादव, गिर्राज गुर्जर, अंकित तोमर, योगेन्द्र सिकरवार, अजय खरे, गिर्राज शर्मा, रुस्तम गुर्जर, राजबहादुर, अवधेश गुर्जर, माताराम गुर्जर, राकेश शर्मा, उरवेन्द्र गुर्जर, थाना बिलौआ से प्रधान आरक्षक रामवरन लोधी, थाना कंपू से अनुज जाट, थाना करहिया से मनोज गुर्जर, जनकगंज से अरुण लोधी, झांसी रोड से सत्येन्द्र जाट, चौकी टेकनपुर से उपनिरीक्षक बलवीर मावई, प्रधान आरक्षक रिंकू सिंह गुर्जर, अर्चना कंसाना, आरक्षक राहुल शर्मा, भानुप्रताप कुशवाह, प्रदीप यादव, थाना उटीला से प्रधान आरक्षक प्रमोद, योगेन्द्र, राकेश, राकेश, की सराहनीय भूमिका रही।