अति वृष्टि और बाढ प्रभावित किसानों को सरकार शीघ्र मुआवजा दें

– भारतीय किसान संघ ने अटेर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 07 अगस्त। भारतीय किसान संघ जिला भिण्ड के कार्यकर्ताओं ने बाढ पीडित क्वारी नदी के किसानों से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि हमारी सब्जी और फूलों की खेती बर्बाद हो गई है, सरकार का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी हमारे कष्टों को सुनने नहीं आया। किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने गंभीर सिंह भदौरिया अटेर तहसील के नेतृत्व में एसडीएम पराग जैन से चर्चा कर एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि अति वृष्टि और बाढ में हुए नुक्सान का सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दिया जाए, किसानों के साथ पिछले साल की तरह धोखा किया गया तो किसान आंदोलन करने को मजबूर होंगे। भिण्ड जिले में अटेर में सर्वाधिक प्रकरण नक्शा सुधार के लंबित हैं, बंदोबस्त के समय अधिकांश गांवों के नक्शे खराब कर दिए थे, आज किसान सीमांकन कराता हैं तो मिलान नहीं होता, राजस्व अधिकारी और पटवारी इस बात की रिपोर्ट दे चुके हैं कि नक्शे गलत है फिर भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है, किसानों के नक्शा सुधार के आवेदन चार चार वर्षों से लंबित पडे हैं, लेकिन सुधार नहीं हो रहा है। सार्वजनिक तालाबों को तोडा जा रहा है, लेकिन तालाब तोडने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इसलिए किसान संघ मांग करता है कि किसानों की समस्याओं का निराकरण शीघ्र किया जाए। ज्ञापन देते समय प्रतिनिधि मण्डल में नमोनारायण दीक्षित, अवधेश सिंह कुशवाह, जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नरवरिया, यतेन्द्र सिंह गुर्जर, श्रीकांत, राजू भटेले शामिल थे।