पौधारोपण कार्यक्रम सह जागरुकता शिविर आयोजित

भिण्ड, 07 अगस्त। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड उमेश पाण्डव के कुशल मार्गदर्शन में पौधारोपण कार्यक्रमों का आयोजन जिला भिण्ड एवं तहसील लहार, गोहद एवं मेहगांव में प्रतिदिन किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को आईपीएस स्कूल भिण्ड एवं बिहारी बाल मन्दिर स्कूल भिण्ड में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर सह पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शिविर में न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुश्री अनुभूति गुप्ता एवं जेएमएफसी भिण्ड सत्यम देवलिया ने विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को नालसा (वाणिज्यिक यौन शोषण पीडितों के लिए विधिक सेवाएं योजनाएं 2015) के अंतर्गत पॉक्सो एक्ट 2012, के अंतर्गत गुड-टच बेड-टच के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं गरीबी उन्मूलन योजना एवं डाकघर के माध्यम से विधिक सेवाएं योजना प्रदान किए जाने के संबंध में नालसा डॉन योजना, 2025 के संबंध में भी विस्तारपूर्वक सहज भाषा में समझाया। इसके अलावा न्यायाधीश एवं सचिव ने विद्यालय के प्रांगण में फलदार एवं छायादार पौधों को रोपित किया तथा सभी बच्चों को बताया कि समय-समय पर पौधे लगाने चाहिए जिससे हमारे आस-पास का वातावरण स्वच्छ रहे।
इसी क्रम में डिप्टी चीफ एलएडीसी भिण्ड अजय त्रिपाठी ने एलएडीसी कार्यालय के बारे में बताया कि लीगल एड डिफेंस काउंसिल प्रणाली के अंतर्गत जिला मुख्यालय स्तर पर गरीब, शोषित, आर्थिक रूप से वंचित व्यक्ति जो आपराधिक प्रकरणों में आरोपी है, उन्हें नि:शुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य सुधीर श्रीवास्तव एवं अन्य अध्यापकगण, छात्र-छात्राएं एवं पीएलही भिण्ड मंजर अली उपस्थित रहे।