समाजसेवी शर्मा की मां का निधन

भिण्ड, 05 अगस्त। समाजसेवी एवं शर्मा मेडीकल मौ के संचालक अजय शंकर उर्फ बिल्लू शर्मा की मां उर्मिला शर्मा का गत रोज इंदौर में निधन हो गया है। वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ्य चल रहीं थीं। उन्होंने अपने प्रियजनों से घिरे हुए अंतिम सांस ली और अपने पीछे अपार स्नेह, शक्ति और करुणा की अमिट छाप छोड गईं। उनका स्नेहिल स्वभाव हर किसी के जीवन को छू गया और उनका जाना हम सभी जीवन में एक ऐसी खाली जगह छोड गया है, जिसे कभी भरा नहीं जा सकता। हम सब ईश्वर के प्रति आभारी हैं कि हम सभी को उनका साथ मिला,और उनकी यादें हमारे जीवन में हमेशा जीवित रहेंगी। इस कठिन समय में हम सब मिलकर उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ करते हैं।
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में डॉ. जसबीर सिंह अरोरा, डॉ. कृष्णा यादव, डॉ. चंदेल, डॉ. गोविन्द गौड, डॉ. भागचंद जैन, रमेश राठौर पत्रकार, डॉ. कमल सिंह, बंटी शाक्य, डॉ. दीपक यादव, आजादनवी कुरैशी, गोपाल सिंह कुशवाहा, अजब सिंह यादव, सीताराम पाल, संजीव राठौर, दिनेश राठौर, संजय ओझा, रमेश पाल, फुत्तर पाल आदि प्रमुख हैं।