दोस्त ने मारा चाकू, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

– दोस्त को बाइक पर घर छोडने जाते समय पीछे से किया हमला

भिण्ड, 05 अगस्त। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत वीरेन्द्र नगर में मोटर साइकिल पर पीछे बैठे एक दोस्त ने बाईक चला रहे युवक को गले में चाकू मार दिया, जिससे युवक घायल हो गया, उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिण्ड में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध धारा 109 बीएनएस (हत्या का प्रयास) के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी अटल दीक्षित पुत्र संतोष दीक्षित उम्र 25 साल निवासी गली नं.4 आर्य नगर भिण्ड ने पुलिस को बताया कि रविवार रात उसका दोस्त श्याम उर्फ श्यामू शर्मा निवासी स्टेट बैंक के सामने आर्य नगर भिण्ड उसके घर आया था। दोनों ने साथ बैठकर खाना खाया और शराब पी। रात करीब दो बजे श्यामू ने अटल से कहा कि वह उसे घर छोड दे। अटल बाइक लेकर निकला और श्यामू को पीछे बैठा लिया। जब दोनों पार्षद के घर के पास पहुंचे, तभी पीछे बैठे श्यामू ने अचानक अटल की गर्दन में चाकू घोंप दिया। इससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। गिरते ही श्यामू ने दोबारा हमला किया। अटल ने खुद को बचाने की कोशिश की, जिससे उसके हाथ में भी गंभीर चोटें आईं। वारदात के बाद श्यामू मौके से फरार हो गया। घायल अटल किसी तरह घर पहुंचा, परिजनों ने हालत देख तुरंत उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। सोमवार शाम परिजन उसे लेकर कोतवाली थाने पहुंचे और पूरे मामले की शिकायत की। पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर से शहर के पुराने रेल्वे स्टेशन के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।