भिण्ड, 05 अगस्त। विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने विधान सभा में प्रश्न क्र.2497 के माध्यम से भिण्ड विकास खण्ड में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल से लिखित जानकारी मांगी।
विधायक के क्रमश: सवाल थे कि भिण्ड जिले के भिण्ड विकासखण्ड में विभाग द्वारा केन्द्र व राज्य सरकार तथा अन्य वित्त वित्त पोषित संस्थाओं द्वारा किन-किन योजनाओं का संचालन किया जा रहा है? योजना का नाम, पोषित संस्थान का नाम व प्रदाय की जाने वाली राशि तथा कार्यावधि का समय आदि संबंधित समस्त जानकारी उपलब्ध कराएं। क्या भिण्ड विकास खण्ड में वाटर शेड परियोजना का कार्य किया जा रहा है? यदि हां, तो परियोजना संचालित ग्राम पंचायतों का नाम व उपयोगार्थ राशि की जानकारी दें। यदि नहीं, तो उक्त परियोजना के संचालन के संबंध में योजना को प्रारंभ करने की योजना है? यदि हां, तो कब तक? क्या भिण्ड वर्तमान में उक्त योजना के तहत बीहड प्रभावित ग्राम पंचायतों को शामिल किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा? भिण्ड विकास खण्ड के विभिन्न ग्राम पंचायत में विभिन्न नदियों के बीहड क्षेत्र होने के कारण लगातार भूमि कटाव हो रहा है? विभाग द्वारा उक्त बीहडी क्षेत्र को विकसित करने व उसे वानिकी परियोजना के तहत फलदार/ इमारती पौधों को रोपा जाकर भूमि कटाव छोडने की योजना प्रस्तावित की जाएगी? यदि हां तो समयावधि बताएं। भिण्ड विकास खण्ड के विभिन्न ग्राम पंचायतों के मजरे-टोलों को मुख्य मार्ग से जोडने के लिए सुदूर मार्ग, विभिन्न पंचायतों को गांव के अंदर दलदल व पानी निकासी के लिए सडक व नाला, नाली निर्माण के लिए उपयोगी मद हेतु राशि उपलब्ध कराई जाएगी? यदि हां, तो समयावधि बताने का कष्ट करें।
पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की ओर से जो जवाब प्राप्त हुए वह इस प्रकार हैं कि जानकारी विभाग के पोर्टल पर पब्लिक डोमेन में उपलब्ध अनुसार है। जी नहीं। अत: शेष प्रश्न उपस्थित नहीं होता। जी नहीं। अत: शेष प्रश्न उपस्थित नहीं होता। संयुक्त सचिव, भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय के अद्र्ध शासकीय पत्र क्र. जे-11017/01/2025-आरई, दि.20 मई 2025 द्वारा ग्रामीण संयोजकता कार्यों के बेहतर क्रियान्वयन हेतु एडवाईजरी जारी की गई है, जिसके अनुक्रम में मप्र राज्य रोजगार गारंटी परिषद भोपाल के पत्र क्र.844, दि. 27 मई 2025 द्वारा शासन स्तर से नवीन दिशा-निर्देश जारी किए जाने तक सुदूर संपर्क/ खेत सडक के नवीन कार्य नहीं लिए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। अत: शेष प्रश्न उपस्थित नहीं होता।