– आरोपियों ने घर में सो रहे युवक पर खिडकी से की फायरिंग
भिण्ड, 05 अगस्त। जिले के एण्डोरी थाना क्षेत्रांतर्गत बिलौनी गांव में घर में सो रहे युवक पर खिडकी से फायरिंग कर दी, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। थाना पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
फरियादी पक्ष के अनुसार सुधीर तोमर पुत्र उम्मेद तोमर उम्र 18 साल मंगलवार को अलसुबह ग्राम बिलौनी स्थित अपने घर में सो रहा था। इसी दरम्यान पुरानी रंजिश के चलते जसवंत जाटव एवं उसके दामाद समेत सात लोग पहुंचे और उन लोगों ने खिडकी से गोली चलाई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हमलावर वारदात के बाद भागने लगे, लेकिन ग्रामीणों ने एकजुट होकर दो आरोपियों को मौके पर ही पकड लिया गया, जबकि अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। सूचना मिलते ही एण्डोरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की शिकायत पर थाना पुलिस ने जसवंत जाटव, उसके दामाद समेत सात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी जसवंत जाटव पक्ष के साथ मृतक के परिवार की पुरानी रंजिश चली आ रही थी। पूर्व में भी दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो चुकी थी।