– इलाज के दौरान ग्वालियर में तोडा दम
भिण्ड, 04 अगस्त:- शहर के गौरी सरोवर के किनारे त्र्यंबकेश्वर महादेव मन्दिर से बेलपत्र, फूल-पत्तियों का कचरा गौरी तालाब में डालने जा रहे व्यापारी सडक हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के दौरान ग्वालियर में उनकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार शहर के व्यापारी भोलाराम गुप्ता (उम्र 73 वर्ष) निवासी गर्ल्स स्कूल वाली गली भिंड अपने बेटे अमन गुप्ता के साथ शनिवार रात करीब 8 बजे त्र्यंबकेश्वर महादेव मन्दिर पर अभिषेक की तैयारी करने पहुंचे थे। दोनों ने मिलकर मन्दिर की सफाई की। भोलाराम बेलपत्र, फूल-पत्तियों का कचरा गौरी तालाब में डालने जा रहे थे। इसी दरम्यान तेज रफ्तार बाइक ने व्यापारी को जोरदार टक्कर मार दी। वे सडक पर गिरे और उनके सिर में गंभीर चोट आने से वे अचेत हो गए। शोर शराबा सुनकर उनका बेटा अमन गुप्ता मन्दिर से बाहर आया तो पिता को घायल अवस्था में देख ई-रिक्शा की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यापारी को उपचार के लिए ग्वालियर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों ने घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।