– सभी राजस्व अधिकारी बाढ के दौरान हुई क्षति का आंकलन करना सुनिश्चित करें
– समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित
भिण्ड, 04 अगस्त। समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि जिन अधिकारियों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों हेतु जो दायित्व सौंपे गए हैं उनको समयावधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुनील दुबे, अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय संयुक्त कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर अंकुर रवि गुप्ता के अलावा अन्य जिला अधिकारी उपिस्थत थे। इसके साथ ही अन्य अधिकारी वर्चुअल रूप से जुडे थे।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की अधिकारी सभी तैयारियां पूर्ण कर लें। उन्होंने परेड ग्राउण्ड में पानी ना भरे और साफ-सफाई के निर्देश सीएमओ नपा भिण्ड को दिए। उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/ कर्मचारियों के नाम 11 अगस्त तक अपर कलेक्टर कार्यालय भिण्ड में भिजवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष की तरह स्वतंत्रता दिवस गरिमापूर्ण तरीके से मनाया जाएगा। राज्य शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के हिसाब से आयोजन और कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई जाए। स्वतंत्रता दिवस पर प्रतिवर्ष के अनुसार राष्ट्रगान एवं सशस्त्र पुलिस जवान, होमगार्ड, एसएएफ, पुलिस बैण्ड इत्यादि द्वारा परेड का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले के सभी कार्यालयों में ध्वजारोहण सुबह 8 बजे तक संपन्न कर लिए जाएं, ताकि उन कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारी जिले के मुख्य समारोह में उपस्थित हो सकें। कलेक्टर ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन अधिकारियों को जो दायित्व सौंपे गए हैं वे समय-सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्रीवास्तव ने सीएम हैल्पलाईन की लंबित शिकायतों की विभागवार समीक्षा की और लंबित शिकायतों के निराकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायतों के निराकरण में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए। उन्होंने ई-केवाईसी की समीक्षा कर कहा कि ई-केवाईसी में जिनकी प्रगति कम है, वे सभी एक हफ्ते में प्रगति बढाएं अन्यथा कि स्थिति में उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में नदियों का जलस्तर कम हो गया है, सभी राजस्व अधिकारी सर्वे का कार्य तत्काल प्रारंभ करें, अभी जहां-जहां संभव है वहां बाढ के दौरान हुई क्षति का आंकलन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने पीएचई विभाग अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि बाढ प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल की पर्याप्त सैंपलिंग कराई जाए ताकि शुद्ध पेयजल की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।