ग्वालियर, 02 अगस्त। भारतीय युवा कांग्रेस के नवनियुक्त राष्ट्रीय महासचिव मितेन्द्र दर्शन सिंह तीन अगस्त को शाम 5 बजे ग्वालियर पधार रहे हैं। उनका ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं.एक पर भव्य स्वागत किया जाएगा। उसके बाद वे स्टेशन बजरिया होते हुए पिंटो पार्क टंकी तिराह, गोले का मन्दिर होते हुए अपने निवास पिंटो पार्क जाएंगे, जहां रास्ते में जगह-जगह शहर के युवा और कांग्रेसजन द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। शहर जिला कांग्रेस कमेटी ग्वालियर के महामंत्री कुलदीप सिंह कौरव ने सभी युवा और कांग्रेसजन से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर मितेन्द्र सिंह का स्वागत करें।