भिण्ड, 02 अगस्त। भारत तिब्बत सहयोग मंच (बीटीएसएम) युवा विभाग के नेतृत्व में शनिवार को अटेर क्षेत्र के बोरेश्वर धाम में कैलाश मान सरोवर मुक्ति के लिए सामूहिक संकल्प लिया गया। इस अवसर पर संतों, युवाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में ‘कैलाश मुक्त होगा-भारत का होगा’ का नारा दिया।
बोरेश्वर महादेव मन्दिर परिसर से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में सभी ने कैलाश मानसरोवर को भारत का आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक अधिकार मानते हुए, उसकी मुक्ति के लिए एकजुट होकर प्रयास करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष अर्पित मुदगल ने कहा कि कैलाश केवल एक तीर्थ नहीं, भारत की आत्मा का प्रतीक है। आज समाजजनों ने मिलकर यह संकल्प लिया है कि जब तक कैलाश मुक्त नहीं होता, यह जागरूकता अभियान पूरे देश में चलता रहेगा।