भिण्ड, 02 अगस्त। शहर कोतवाली, देहात थाना एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम ने शहर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गोविन्द नगर में ताश के पत्तों से हारजीत का दांव लगा रहे 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि क्षेत्र के गोविन्द नगर स्थित रामू तोमर के मकान में कुछ लोग हारजीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चन्द्रकांत शर्मा उम्र 36 साल निवासी बरुआ नगर भिण्ड, कल्लू उर्फ अशोक भदौरिया उम्र 30 साल निवासी बहादुरपुरा थाना रौन, सौरभ यादव उम्र 28 साल निवासी अग्रवाल कालौनी भिण्ड, राहुल शर्मा उम्र 31 साल निवासी ओझा नगर अटेर रोड भिण्ड, कोमल सिंह भदौरिया उम्र 37 साल निवासी नलकूप वाली गली अटेर रोड भिण्ड, गौरव यादव उम्र 26 साल निवासी अग्रवाल कॉलौनी भिण्ड, भूरे उर्फ गौरव राजावत उम्र 30 साल निवासी गोविन्द नगर भिण्ड, सुधाकर यादव उम्र 48 साल निवासी वार्ड क्र.38 अशोक नगर भिण्ड, भूरे उर्फ अरविन्द सिंह भदौरिया उम्र 28 साल निवासी अग्रवाल कॉलौनी भिण्ड, अजय उर्फ बॉबी शाक्य उम्र 19 साल निवासी सुंदरपुरा बीटीआई रोड हाल गोविन्द नगर भिण्ड, दिनेश जाटव उम्र 23 साल निवासी मिश्रन का पुरा अटेर रोड भिण्ड को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 26 हजार 250 रुपए नगदी एवं ताश की एक गड्डी जब्त की गई। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
इस कार्रवाई में नगर पुलिस अधीक्षक भिण्ड निरंजन सिंह राजपूत, सीएसपी कार्यालय के प्रधान आरक्षक मनीष भदौरिया, थाना सिटी कोतवाली निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह सेंगर, उपनिरीक्षक देवीदीन अनुरागी, प्रधान आरक्षक अनिल शर्मा, आरक्षक दीपक राजावत, संदीप राजावत, अभिषेक यादव, थाना देहात निरीक्षक मुकेश शाक्य, उपनिरीक्षक नागेश शर्मा, प्रधान आरक्षक गुरूदास, आरक्षक अनिल जाट, सायबर सेल से सउनि सत्यवीर सिंह, प्रधान आरक्षक सतेन्द्र यादव, प्रमोद पाराशर की सराहनीय भूमिका रही।