– कलेक्टर ने विजेता टीमों को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर किया सम्मानित
भिण्ड, 02 अगस्त। जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन नवल किशोर शिवहरे नर्सिंग कॉलेज शिवहरे पेट्रोल पंप के पास ग्वालियर रोड भिण्ड में शुक्रवार को किया गया। जिसमें जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल अधिकारी पर्यटन क्विज प्रतियोगिता सुनील दुबे ने प्रारंभ में दीप प्रज्वलित किया। उसके बाद द्वितीय राउण्ड में मल्टी क्विज प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
प्रतियोगिता में भिण्ड जिले से प्रथम स्थान शा. उमावि बरहद से वैष्णवी सोनी, रजिया, वंशिका भदौरिया ने, द्वितीय स्थान शा. उमावि अकोडा के आदर्श यादव, लव शर्मा, आर्यन भदौरिया ने, तृतीय स्थान संदीपनी उमावि क्र.2 भिण्ड के अभिनव सिंह भदौरिया, श्रीदेवी श्रीवास, वंश राजावत ने, चौथा स्थान शा. बालक उमावि आलमपुर से सुहानी पाठक करिश्मा जाटव, सिमरन वर्मा ने, पांचवा स्थान शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक भिण्ड के शुभम व्यास, ब्रजकिशोर, अक्षय सिंह भदौरिया ने, छटवां स्थान अशासकीय अग्रवाल विद्या मन्दिर के सुधीर सिंह, सूर्यांश सिंह, अनुराग शर्मा ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता समापन के उपरांत विजेता टीमों को कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, जिला पंचायत सीईओ सुनील दुबे, अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय ने प्रशस्ति पत्र, मैडल दिया जाकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में क्विज मास्टर सत्यभान सिंह भदौरिया एवं उनकी टीम के पर्यवेक्षक एवं मूल्यांकन दल द्वारा सराहनीय कार्य किया गया। आयोजन व्यवस्था प्रभारी प्रबल श्रीवास्तव ने प्रतियोगिता में पधारे अथिति एमपीटीबी ग्वालियर रविन्द्र शर्मा, अशोक सिंह तोमर एवं डीएटीसीसी भिण्ड की टीम एवं अन्य सहयोगियों द्वारा किए गए सहयोग के लिए आभार किया।