– जिले के 1.90 लाख से अधिक किसानों को 38.16 करोड से अधिक राशि हस्तांतरण
भिण्ड, 02 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बाराणसी उप्र से देश के 9.5 करोड किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का हस्तांतरण किया गया। जिसमें जिले के एक लाख 90 हजार 846 किसानों को 38 करोड 16 लाख 92 हजार रुपए का हस्तांतरण किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एनआईसी कक्ष भिण्ड में देखा एवं सुना गया। इस दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी एवं किसान बंधु उपस्थिति रहे।
मौ मेला महोत्सव का आर्य तीन अगस्त को करेंगे शुभारंभ
मौ। नगर परिषद मौ द्वारा नया बस स्टैण्ड स्थित पदम चंद जैन की बगिया में आयोजित मौ मेला महोत्सव का शुभारंभ तीन अगस्त को भाजपा अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य शाम 5 बजे करेंगे। आर्य इससे पूर्व शाम 4 बजे पानी की टंकी के सामने स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय मौ के प्रांगण में पौधारोपण करेंगे। यह जानकारी मुख्य नगर परिषद मौ के अध्यक्ष वंदना/ सज्जन यादव और सीएमओ मांझी ने दी है।