सरस्वती शिशु मन्दिर में नशा मुक्ति अभियान के तहत संवाद कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 01 अगस्त। सरस्वती शिशु मन्दिर इटावा मार्ग भिण्ड में शुक्रवार को नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत प्रेरणादायक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में रामानंद शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यालय के भैया-बहनों को नशे के दुष्परिणामों की विस्तार से जानकारी दी और उन्हें इससे दूर रहने की प्रेरणा दी।
रामानंद शर्मा ने अपने प्रभावशाली उदबोधन में बताया कि नशा केवल शरीर को ही नहीं, बल्कि मानसिक, सामाजिक और पारिवारिक जीवन को भी नष्ट कर देता है। उन्होंने कहा कि युवा पीढी को अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए नशे जैसी बुराइयों से दूर रहना चाहिए और समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने भी अपने विचार साझा किए और नशा मुक्त समाज के निर्माण की शपथ ली। यह कार्यक्रम न केवल जानकारीपूर्ण रहा, बल्कि भैया-बहनों के मन में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को भी जाग्रत करने वाला सिद्ध हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय के व्यवस्थापक आनंद बरुआ, महेंद्र सिंह कुशवाह, प्राचार्य चंद्रप्रकाश शर्मा एवं समस्त आचार्य परिवार उपस्थित रहा।