भिण्ड, 01 अगस्त। कार्यालय सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के उपसंचालक विकाश कैमोर के मार्गदर्शन में कलापथक दल भिण्ड द्वारा शहरी एवं ग्रामीण अंचल में पहुंचकर नशे से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में आमजन को बताया जा रहा है एवं नशा मुक्त भारत अभियान के तहत दल द्वारा तंबाकू, गुटका, शराब, गांजा, चर्स आदि नशीली वस्तुओं का सेवन न करने की समझाइश लोगों को दी जा रही है तथा लोगों को नशा न करने की शपथ भी दिलाई जा रही है।