भिण्ड, 30 जुलाई। कस्बा लहार की पुरानी चुंगी के पास दो पक्षों में दिन दहाडे हुई गोली बारी में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई और दो लोग घायल हो गए। पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं लहार के पूर्व विधायक डॉ. गोविन्द सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा है कि गोली चलाने वाले दोनों पक्षों को लहार के नगर निरीक्षक पुलिस रविन्द्र शर्मा का सरंक्षण प्राप्त है और टीआई लहार को वरिष्ठ अधिकारियों का आशीर्वाद मिला हुआ है। यह गोलीबारी उसी का नतीजा है।
डॉ. गोविन्द सिंह ने कहा कि इन दो परिवारों के बीच झगडे की आशंका कई दिनों से बनी हुई थी। विगत दो माह से बाहर के असामाजिक तत्व हथियार लेकर खुले आम घूमते हुए देखे जा रहे थे, लेकिन लहार की पुलिस मूक दर्शक बनी रही, इस घटना के एक माह पूर्व एक परिवार के व्यक्ति की मारपीट की गई लेकिन पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई नहीं की थी। यदि टीआई आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करते तो आज दानों पक्षों के बीच हुए झगडे में न तो एक पक्ष के एक व्यक्ति की मृत्यु होती और न ही दूसरे पक्ष के दो व्यक्ति घायल होते। उन्होंने कहा कि लम्बे समय से लहार सहित पूरे जिले की कानून व्यवस्थ चौपट हो गई है। असामाजिक तत्वों में पुलिस का खौप पूरी तरह समाप्त हो जाने से आए दिन घटनाएं घटित हो रही हैं, लहार क्षेत्र में असामाजिक तत्वों को पुलिस का भय तो दूर की बात है बल्कि पुलिस ही उन्हें सरक्षण दे रही है। आम जनता में भय व्याप्त है।