विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 29 जुलाई। 28 जुलाई को विश्व हेपेटाईटिस दिवस मनाया जाता है, इसकी वजह लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करना है, ताकि हेपेटाईटिस बीमारी से बचा जा सके। भिण्ड जिले में हेपेटाईटिस बी के 60 मरीज हैं जो डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल मे अपना उपचार करा रहे हैं। हेपेटाईटिस लीवर से जुडी बीमारी है। लिवर शरीर का एक जरूरी अंग है जो खून में से टॉक्सिंस को साफ करने के साथ ही भोजन पचाने की प्रक्रिया में मदद करता है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेएस यादव ने हेपेटाइटिस की गंभीरता और स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जा रही गतिविधियों पर प्रकाश डाला साथ ही इस उपलक्ष्य में जिला उपजेल गोहद में जिला क्षय अधिकारी डॉ. देवेश शर्मा की निगरानी में शिविर लगाकर 134 बंदियों का हेपेटाईटिस बी एवं सी की स्क्रीनिंग की गई जिसमें कोई भी बंदी पॉजिटिव नहीं आया है। कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन में हेपेटाइटिस ए, बी, सी, डी, ई जैसे संक्रमणों के बारे में जागरूकता फैलाना, समय पर जांच और टीकाकरण को प्रोत्साहित करना। इस अवसर पर हेपेटाइटिस बी और सी की नि:शुल्क जांच की गई। मरीजों व स्वास्थ्य कर्मियों को सावधानी, टीकाकरण एवं लक्षणों की पहचान पर शिक्षित किया गया। टीकाकरण का महत्व समझाते हुए हेपेटाइटिस बी के वैक्सीनेशन को बढावा दिया गया। मुख्य संदेश- हेपेटाइटिस एक मौन रोग है जिसके लक्षण देर से सामने आते हैं पर नुकसान गंभीर हो सकता है। इसलिए समय पर जांच और टीकाकरण ही सुरक्षा की कुंजी है।
कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. आरएन राजौरिया, डीपीएम डॉ. अवधेश सोनी, जिला क्षय अधिकारी डॉ. देवेश शर्मा, पीयर सपोर्टर हेपेटाईटिस तथा आईसीटीसी लैब, सेंट्रल लैब स्टॉप नितिन बाजपेई और जयदेवी शिक्षा प्रसार समिति लिंक बर्कर परियोजना के समन्वयक बृजेन्द्र शर्मा एवं उनकी टीम, बडी संख्या में मरीजों, स्वास्थ्य कर्मियों और आम नागरिकों ने भाग लिया और रोग के प्रति जागरूकता दिखाई।